JOKES

घर वाले मुझे
सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,…..
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है

और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ!!
2 महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.

मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है.
संता किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया।

लड़की के मां-बाप बोले –“हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है।”

संता बोला – “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे।”
Teacher:- छिपकली कौन है?.....

Pappu:- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे बचपनमेँ ‘Bourn Vita’ वाला दूध नहीं मिला , जिस कारणवो कुपोषण का शिकार हो गया …!!!
आज का हिंदी ज्ञान :
Air Hostess = हवाई सुंदरी

Nurse = दवाई सुंदरी

Lady Teacher = पढ़ाई सुंदरी

Maid = सफ़ाई सुंदरी

Wife – लड़ाई सुंदरी

Teacher- तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है?

.
.
.
Student- मेरे पापा!
.
Teacher- वो कैसे?
.
.

.
Student- वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं!
अध्यापक – चाँद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?

विद्यार्थी – नील आर्मस्ट्रोंग.

अध्यापक – शाबाश … और दूसरा कदम किसने रखा था ?

विद्यार्थी – दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं !!!

(Today’s students think logically … )
“बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है:

मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….

सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है.

बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये

अब लाश का क्या करना है.”
“पति रेडियो पर बिजी था।

पत्नी: क्या सुन रहे हो?

पति: मोदी जी के मन की बात।

पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते।

पति: तुम जो कहती हो

उसे मन की बात नहीं,
मन की भड़ास कहते है..!!!”
पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा : बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?


पति: 98, पर पूछ क्यों रही हो?


पत्नी: अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश  क्यों नहीं किया मुझे?  *सन्नाटा*
तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हु,
.
.
.
तेरे प्यार में जी और मर सकता हु,
.
.
.
फिर भी तू नहीं मिली तो कोई ग़म नहीं,
.
.
.
यह फार्मूला दूसरी पे भी TRY कर सकता हु.
टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा,

दहेज किसे कहते हैं?

जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…

जब कोई लड़का किसी लड़की

को जीवन भर झेलने के लिए

तैयार हो जाता है।

तो इसके बदले उसे दी जाने वाली

प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।

Arrange marriage के भी 
अपने फायदे है
.
.
.
कभी कभी ऐसी लडकी से शादी हो जाती है,
.
.
.
जिसे लडका खुद सात जन्म तक नहीं पटा सकता……
भगवान ने हर किसी इंसान को अलग बनाया है,
.
.
.–
लेकिन जब तक चीन की बारी आई वह थक चुका था

.
.
और कॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट करके सबको निपटा दिया
शादी के दुसरे दिन ही पत्नी अपने पति को मारने लगी ।


घरवाले ने पुछा :- क्यों मार रही हो इस बेचारे को?


पत्नी बोली :- इसने मेरी चाय मे ताबीज डाला है मुझे वश मे करने के लिये।


पति रोते हुए कहा :- वह ताबीज नही, टी बैग है… गँवार कही की ।