घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते है,….. जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूँ!!
2 महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है. नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है.
संता किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया।
लड़की के मां-बाप बोले –“हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है।”
संता बोला – “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे।”
Teacher:- छिपकली कौन है?.....
Pappu:- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसे बचपनमेँ ‘Bourn Vita’ वाला दूध नहीं मिला , जिस कारणवो कुपोषण का शिकार हो गया …!!!
आज का हिंदी ज्ञान : Air Hostess = हवाई सुंदरी
Nurse = दवाई सुंदरी
Lady Teacher = पढ़ाई सुंदरी
Maid = सफ़ाई सुंदरी
Wife – लड़ाई सुंदरी
Teacher- तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है? . . . Student- मेरे पापा! . Teacher- वो कैसे? . .
. Student- वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं!
अध्यापक – चाँद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?
विद्यार्थी – नील आर्मस्ट्रोंग.
अध्यापक – शाबाश … और दूसरा कदम किसने रखा था ?
विद्यार्थी – दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं !!!
(Today’s students think logically … )
“बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है:
मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास: कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है.
बहू: वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये
अब लाश का क्या करना है.”
“पति रेडियो पर बिजी था।
पत्नी: क्या सुन रहे हो?
पति: मोदी जी के मन की बात।
पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते।
पति: तुम जो कहती हो
उसे मन की बात नहीं, मन की भड़ास कहते है..!!!”
पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा : बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति: 98, पर पूछ क्यों रही हो?
पत्नी: अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे? *सन्नाटा*
तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हु, . . . तेरे प्यार में जी और मर सकता हु, . . . फिर भी तू नहीं मिली तो कोई ग़म नहीं, . . . यह फार्मूला दूसरी पे भी TRY कर सकता हु.
टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा,
दहेज किसे कहते हैं?
जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…
जब कोई लड़का किसी लड़की
को जीवन भर झेलने के लिए
तैयार हो जाता है।
तो इसके बदले उसे दी जाने वाली
प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।
Arrange marriage के भी अपने फायदे है . . . कभी कभी ऐसी लडकी से शादी हो जाती है, . . . जिसे लडका खुद सात जन्म तक नहीं पटा सकता……
भगवान ने हर किसी इंसान को अलग बनाया है, . . .– लेकिन जब तक चीन की बारी आई वह थक चुका था – . . और कॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट करके सबको निपटा दिया
शादी के दुसरे दिन ही पत्नी अपने पति को मारने लगी ।
घरवाले ने पुछा :- क्यों मार रही हो इस बेचारे को?
पत्नी बोली :- इसने मेरी चाय मे ताबीज डाला है मुझे वश मे करने के लिये।
पति रोते हुए कहा :- वह ताबीज नही, टी बैग है… गँवार कही की ।
सच्ची बात ………………. अपने हाथ में फ़ोन हो तो खाना खाने में एक घंटा लगता है . ………… और ………….. अपना फ़ोन किसी दुसरे के हाथ में हो तो खाना खाने में महज 2 मिनट ही लगते है…..!!
Teacher : बताओ “Monkey” को हिंदी में क्या बोलते है? Student: “बन्दर” Teacher : Books से देख के बोला ना …..
Student: नहीं सर …. . मैंने तो आपको देख के बोला!!
संता शर्दी में अपनी बिल्ली को ठंढे पानी से नहला रहा था… बंता: ठंढे पानी से मत नहला मर जाएगी… (जब बंता घर वापिस आया तो बिल्ली मर गयी थी) बंता : मैंने बोला था ना बिल्ली मर जाएगी….. संता : अरे यार बिल्ली नहलाने से नहीं मरी.. बल्कि नहलाने के बाद निचोरने से मर गयी…
जो तुमको पसंद वही बात कहेंगे.. तुम दिन को रात कहोगे तो रात कहेंगे ….
क्यूंकि पागलों से बैहस नहीं कि जाती
….
एक बच्चा भगा-भगा पुलिस स्टेशन पंहुचा… बच्चा: Inspector साहेब जल्दी चलिए… एक चोर मेरे पापा को 1 घंटे से मार रहा है… पुलिस: एक घंटे से मर रहा है… तुम क्या खड़े-खड़े तमाशा देख रहे थे तब से बच्चा: नहीं नहीं…. इससे पहले मेरे पापा उससे मर रहे थे…
पति पत्नी में लड़ाई के बाद पति घर से चला गया पति : रात को फ़ोन पर खाने में क्या बना है ..?????? पत्नी : जहर ...!!!!!!!!!!!!! पति : में देर से आऊंगा तुम खाकर सो जाना ......... . . . . . पत्नी : बेहोश ................
पप्पू : में तीरथ यात्रा पर जा रहा हूँ सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूँ गोली : यह तो अच्छी बात है . . इसमें सोचने की क्या जरूरत . . . . पप्पू : पर सारे दोस्त कमीने हैं ....... किसके पास छोडूं
बच्चा : मम्मी गाँधी जी के सर पर बाल क्यों नहीं थे ..????? मम्मी : क्योंकि वह हमेशा सच बोलते थे ...!!!!!! . . बच्चा : अब समझ में आया की औरतों के बाल लम्बे क्यों होते हैं . . . . दे थपड ....... दे थपड
हवलदार : सर दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था ... जेलर : यह तो अच्छी बात है इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो ..???????? . . सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया
डर मौत का नहीं ..???? . . डर तो इस बात का है ....!!!!!!!!!!! . . . . . . की मरने के बाद मोबाइल किसके हाथ लगेगा
टीचर : डेट और तारीख में क्या अंतर होता है सारी क्लास चुप . . . . . पिंकू : सर डेट में प्रेमिका के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के साथ ............!!!!!!
दो महिलायतें बातें कर रही थी . . . आजकल मोटापा काफी बढ़ रहा है इसलिए बाहर खान बंद .......... . . . पैक करवाकर घर लाती हूँ फिर खाती हूँ
टीचर : इंसान वो है जो हमेशा दूसरों की मदद करे . . . . स्टूडेंट : लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो और ना ही दूसरों को बनने देती हो
मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था भाई कुछ अलग कर . . . . . . मेने उसकी गिर्ल्फ्रैंड को उससे अलग करवा दिया अब साला बन्दूक लेकर मुझे ढून्ढ रहा है
प्यार कभी भी हो सकता है . . . . . . . . क्योंकि बुद्धि ब्रष्ट होने की कोई उम्र नहीं होती
अगर ....!!!! अचानक कोई दोस्त ????? कई सालों बाद फ़ोन करे और मिलने के लिए बुलाये तो समझ लेना की वह . . . . . . LIC एजेंट बन गया है
पत्नी : जानू क्या में तुम्हारे सपनों में आती हूँ ..?????? पति : नहीं ....... . . पत्नी : क्यों ..?????? . . . . . पति : क्योंकि में हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूँ
कौन कम्बख्त कहता है की लड़के सोचते नहीं हैं ..??? . . एक बार लड़की मुस्कुरा कर तो देखे ...!!!! . . शेरवानी के रंग से लेकर बच्चों के नाम तक सब सोच लेते हैं..........!!!!!!!!!!!!!!!!!
पति : हमें तो अपनों ने लुटा ...... गैरों में कहाँ दम था, मेरी कश्ती ही वहां डूबी जहाँ पानी कम था ...!!!!!
पत्नी : तुम तो थे ही गधे तुम्हारी अक्ल में कहाँ दम था वहां किश्ती लेकर ही क्यों गए,...... जहाँ पानी कम था...!!!!!!!!
क्या कभी तुम्हारे साथ ऐसा हुआ है ..???? . . . सेल्फी लेने के लिए कैमरा ऑन किया हो और शकल देख कर लगे . . . . छोड़ क्या फायदा
पापा आपने कहा था ना की मेहनत इतनी खामोशी से करो की सफलता शोर मचाये.........!!!!!! . . पिता : हाँ . . . बेटा : मेरी गिर्ल्फ्रैंड को बेटा हुआ है
लड़का : I love You लड़की : मेरी चप्पल का साइज पता है ना . . . . . . लड़का : फ्रैंडशिप हुई नहीं और............फरमाईशें शुरू
स्कूल का वो आखरी दिन .......!!!!! जब सारी लड़कियां साड़ी में आती थी ..... और उन्हें देख कर मन में एक ही सवाल होता था ..????? . साला यह भी इतनी सुन्दर थीं स्कूल ड्रेस में पता ही नहीं चला.............!!!!!!!!!!!!
लेडी टीचर : लॉफर और ऑफर में क्या फर्क है स्टूडेंट : बहुत आसान है मेंम . आई लव यू अगर लड़का कहे तो लॉफर . लड़की कहे तो ऑफर दे डंडे.......... दे डंडे ..............दे डंडे
इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए क्योंकि ???????? . . . . . टिंडे जैसा मुंह बनाने से ..........समस्या हल नहीं होती
तुम हँसते रहो, नाचते रहो सदा खश रहो, खिलखिलाते रहो . . . . मेरा क्या है .....!!!!! . . . . लोग तुम्हें ही पागल समझेंगे..!!!!!!!!!!!!!!! !!!!!!!!!!!!!!!
लड़की : इस ड्रेस की क्या कीमत है ..????? दुकानदार : बस 5 किश लड़की : और उस ड्रेस की ..????? दुकानदार : 10 किश . . . . लड़की : दोनों पैक कर दो बिल दादी देंगी
शादीशुदा बन्दे अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते . . . . . वह बीबी की राशि देखकर ही समझ जाते हैं की आज उनका दिन कैसा गुजरेगा
मुसीबत में भी पत्नी से कभी पैसे उधार ना लें ............. . . मेने दो साल पहले 20 हजार लिए थे 50 हजार दे चूका हूँ ..............अभी भी 25 बाकी हैं . . . . पता नहीं कौन सा हिसाब लगाती हैं
लड़कियां शादी के बाद गहने पहनती हैं ...... . . ताकि लोगों को पता चले की वह शादीशुदा हैं .........!!! . . . आदमियों का क्या है .........थोबड़े से ही पता चल जाता है
पति : तुमने तो सुबह कहा था की रात के खाने में दो ऑप्शन होंगे यहाँ तो एक ही सब्जी दिख रही है ..??????? . . पत्नी : ऑप्शन अभी भी दो हैं पति : वो कैसे ..?????? . . . . पत्नी : खाना है तो खाओ ........नहीं तो रहने दो
मरीज : डॉक्टर साहब मुझे बीमारी है खाने के बाद भूख नहीं लगती . . . सोने के बाद नींद नहीं आती . . . काम करूँ तो थक जाता हूँ . . . डॉक्टर : सारी रात धुप में बैठो ठीक हो जाओगे...!!!!!!!!
लड़का लड़की देखने गया . . . उन्हें बात करने के लिए अकेले बिठा दिया गया लड़की ने डरते हुए पूछा ............??????? भैया आप कितने भाई बहन हैं . . लड़का : अभी तक तो तीन ही थे ......अब चार हो गए..!!!!!!!!!!!
पति अपनी पत्नी को इंग्लिश सीखा रहा था .... अगले दिन दोपहर में पत्नी Dinner ले लो जो ..!!!! पति : यह Dinner नहीं लंच है जाहिल औरत .#### . पत्नी : जाहिल तू, तेरा पूरा खानदान ........... . यह रात का ही बचा हुआ खाना है ज्यादा दिमाग मत चला रोटी चर ले.!!!!!!!!!!!
उसने मुझसे पूछा ... चाहोगे मुझे कब तक ..?????????? . . . . . मेने भी कह दिया...!!!!!!!!! . . मेरी पत्नी को पता ना चले .............तब तक
एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा . . आप कितने घंटे बस में रहते हो ...??? कंडक्टर : 24 घंटे आदमी हैरान ....वो कैसे ..????? . . कंडक्टर : 8 घंटे सिटी बस में और बाकी के 16 घंटे बीबी के बस में
पत्नी : पूजा किया कीजिये पति : क्यों ...???? . . पत्नी : बालाएं टल जाती हैं ..!!!!!! .. पति : तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी . . .तभी तो उनकी टल गयी और मेरे पल्ले आ पड गयी
पति : आज खाना सासु माँ ने बनाया है क्या ..?????? पत्नी : वाह कैसे पहचाना ...!!!!!!!!!! . . . . पति : जब तुम बनाती थी तो काले बाल निकलते थे ... आज सफ़ेद निकला है.....!!!!!!!!
पत्नी : क्या तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे पति : क्या करूँ। ....... तुम तो जानती ही हो। ..... . . . . . आज कल परिवार के साथ देखने लायक फ़िल्में बनती ही कहा हैं
लड़की : पापा मुझे एक लड़का तंग करता है पिता : क्या सजा दूँ उसे .....????? . . लड़की : मेरी शादी उससे करवा दो........ पिता : वाह.... बेटी। .... वाह..... सजा देने में बिलकुल अपनी माँ पर गयी है
आओ दोस्तों आज तुम्हें Love के बारे में बताते हैं जानना चाहते हो Love के बारे में , तो सुनो.................. . . Love मर्यादा पुरषोतम श्री राम के पुत्र थे . ज्यादा जानकारी के लिए रामायण पढ़ें
पिता : बेटा इस बार पपेरों में तुम्हें 80 प्रतिशत नंबर लाने हैं बेटा : नहीं पापा, में 90 लाऊंगा......!!!!!! . . पिता : क्यों मजाक कर रहे हो ..?????????? .. बेटा : शुरू किसने किया था ...!!!!!!
जज : तुम्हें पुलिस वाले की जेब में जलती हुई तीली क्यों रखी ...????? . . . . बबलू : उसी ने कहा था ........!!!! जमानत करवानी है तो पहले जेब गरम करो.......
टीचर : आपको सभी चीजें स्कूल से ही लेनी होंगी जैसे की किताबें, यूनिफार्म, जूते, बेल्ट पिता : और शिक्षा ...????? . . .. . टीचर : उसके लिए आप बाहर से टूशन लगवा सकते हैं ..!
टीचर : आपको सभी चीजें स्कूल से ही लेनी होंगी जैसे की किताबें, यूनिफार्म, जूते, बेल्ट पिता : और शिक्षा ...????? . . . . टीचर : उसके लिए आप बाहर से टूशन लगवा सकते हैं ..!
टीचर : बीरबल कौन था। .??? पप्पू : पता नहीं सर ... टीचर : पढ़ाई पर ध्यान दो फिर पता चलेगा ...!!!! पप्पू : सर, परमोद, विक्की, गौरव और हर्ष कौन हैं ..????? . .टीचर : पता नहीं.... ... पप्पू : अपनी बेटी पर ध्यान रखोगे तो पता चलेगा
अपनी बीबी को इतना प्यार दीजिये कि पड़ोस वाली भी देख कर सोचे . . . . . काश ....??? . . . .
में इसकी बीबी होती
अगर किसी लड़की की शादी नहीं हो रही हो तो बताना . . . क्योंकि . . . में जिस भी लड़की से प्यार करता हूँ . . उसकी शादी हो जाती है
लड़की : हेलो ..!!! कहाँ हो ??? लड़का : मोटीवेट कर रहा हूँ . . लड़की : किसे ...???? . . लड़का : किसे क्या मतलब ..???? . . तेरा वेट कर रहा हूँ , एक घंटे से मोटी
एक आमिर महिला ने ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी गाडी रोकी तो उसे एक भिखारी दिखा . . महिला : मुझे तुम्हारा चेहरा जाना पहचाना लग रहा है...????? . . . भिखारी : मेम साहब में आपका फेसबुक फ्रेंड हूँ
एक लड़का घरवालों के साथ लड़की देखने गया .. लड़के के घरवालों ने लड़की के पिता से पूछा आपकी लड़की ने क्या किया हुआ है ..????? . . लड़की का पिता : अभी तो इसने हमारे नाक में दम किया हुआ है ....... आप बस इसे याहं से ले जाइये ....!!!!!
दो बच्चों की माँ तीसरी बार शादी कर रही थी फेरों के वक़्त उसका बच्चा रोने लग गया तभी वह बोली......... . . . चुप हो जा नहीं तो .....!!!!!!!!!!! . . . अगली शादी में लेकर नहीं आउंगी ........फिर क्या दूल्हा बेहोश ........
क्या आप भी Facebook और whatsApp की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं . . . . अगर हाँ तो . . . . दोनों को डीलीट कर दो और काम धंदे पर ध्यान दो
पप्पू हिंदी का पेपर दे रहा था पहला प्रश्न : चुनौती किसे कहते हैं..???? . . फिर क्या पप्पू ने पुरे पेपर को खाली छोड़ दिया और अंत में लिखा ............ . . . . "एक बाप की औलाद है तो पास करके दिखा"
पप्पू : यार मेरे एक कमीने दोस्त ने मेरी गर्लफ्रेंड का पर्सनल नंबर मेरे फ़ोन से निकाल लिया . . . दोस्त : फिर क्या हुआ भाई ....???? . . पप्पू : होना क्या था...!!!!!! साला सुबह से अपनी ही पत्नी को रोमेंटिक मैसेज भेज रहा है ....
पति और पत्नी खाना खा रहे थे पति : जरा सुनो... . पत्नी : (गुस्से से) खाते टाइम बात नहीं करते . खाना खाने के कुछ देर बाद ...!!!!!!! .. पत्नी : क्या बोल रहे थे ..??? . पति : तुम्हारी प्लैट में कॉकरोच गिरा था
पति और पत्नी लड़ाई कर रहे थे ..... पत्नी : अगर मेरी शादी किसी राक्षश से भी हो जाती तो भी में इतनी परेशान नहीं होती जितनी अब हूँ . . . . पति : अरे पगली खून के रिश्ते में शादियां कहाँ होती हैं ...?????????
चुनावों के समय एक गांब में बिजली लगने की घोषणा हुई सभी लोग ख़ुशी से नाचने लग गए..... . . . इतने में एक कुत्ता भी नाचने लग गया लोगों ने पूछा तुम क्यों नाच रहे हो . . कुत्ता : खम्बे भी तो लगेंगे
पहले मेरे पास आई फ़ोन नहीं था .... . फिर मौसी ने सलाह दी किडनी बेच कर ले लो ....... . . बस फिर क्या अब मेरे पास दो-दो आई फ़ोन हैं . .. पर मौसी नहीं .............
पप्पू अपने दोस्त को पेपर के बारे में ज्ञान बाँट रहा था अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो अपनी आँखें बंद करो... लम्बी सांस लो...!!! और कहो ........ . . .. . यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है, अलगे साल फिर पढ़ेंगे
पत्नी रात को आसमान की तरफ देखते हुए वो कौन सी चीज है .???..जिसे तुम ..... . हर दिन देख तो सकते हो, लेकिन तोड़ नहीं सकते ....!!! . पति : छोड़ो ना में नहीं बताऊंगा पत्नी : बताओ न प्लीज़ ........ पति : रहने दे.... पत्नी : बताओ ना ...???? . पति : तेरा मुंह
मौलवी : किसी को इस शादी से ऐतराज???? तभी आवाज आयी . . . हाँ मुझे है .....!!!! मौलवी : अरे तुमसे किसने पूछा ..???? . . . . तुम तो दूल्हे हो....... तुम्हें तो जिंदगी भर रहेगा ....!!!!!!!!!!
पप्पू पहली बार गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया पप्पू : यह मेरी पहली डेट है...!!!! . . अगर कोई गलती हो जाए तो ..... . . . . . . छोटा भाई समझ कर माफ़ कर देना
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया तो सारी लड़कियां देखते ही दीवानी हो गयी..... . लेकिन आते ही लड़के ने एक ऐसी बात कही की सब लड़कियां बेहोश हो गयी ...??? . . सोचो लड़के ने क्या कहा होगा सोचो सोचो ..... लड़के ने कहा ..... थोड़ी जगह देना बहन जी झाड़ू लगाना है
एक औरत अपनी पड़ोसन से लड़ रही थी पहली औरत : मेरे पास पैसा है, बंगला है गाडी है तेरे पास क्या है ...?????? . . दूसरी औरत : मेरे पास 20 साल पहले सिलवाया हुआ शादी का ड्रेस है ...... . जो मुझे आज भी फिट आता है फिर क्या सनाटा..................
डॉक्टर : तुम्हें दवाई 10 बजे लेने को बोला है ..... तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो ..????? . . . . मरीज : दुश्मन पर तब वार करो जब वह तैयार ना हो डॉक्टर बेहोश .......................
पत्नी : यह तुम हर दिन ऊपर की तरफ पत्थर क्यों मारते हो ..?????? . . . . . पति : कहते हैं ना ..... जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है ......!!!!!
मैंने तुम्हे घर की घंटी ठीक करने के लिए कहा था तुम आये क्यों नहीं ....?????? . . . मैकेनिक : में आया था ........... 30 मिनट तक घंटी बजाता रहा किसी ने दरवाजा ही नहीं खोला ....??
पति और पत्नी कुम्भ मेले में जाते हैं....... पत्नी : अगर में खो गयी तो तुम क्या करोगे ...??? पति : में इस्तिहार दूंगा
पत्नी : तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे उसमें ..?? . पति : जिसको मिले उसकी
एक दरजी बस में चढ़ा उसे फ़ोन आया, उसने फोन उठाया और बोला...... .
तू हाथ काटकर रख गाला में आकर काटूंगा . इतना सुनते ही पूरी बस खाली हो गयी
दोस्त : तू इतना मोटा कैसे हो गया ..???? . . पप्पू : वो हमारे घर फ्रिज नहीं है ना .... दोस्त : उसका मौटे होने से क्या सम्बन्ध ..???? . . . पप्पू : जो भी बचे खाना पड़ता है, कल के लिए नहीं रख सकते ना
मास्टर स्कूल में पप्पू का लंच खा गए मास्टर : घर जाकर मेरा नाम तो नहीं कहोगे ना ..???? पप्पू : नहीं सर जी .. . . . . . . . . में कह दूंगा कुत्ता खा गया
एक छोटे बच्चे को पार्क में एक गर्वती महिला मिली बच्चा : यह पेट में क्या है ....???? . . महिला : इसमें मेरा प्यारा सा क्यूट सा बेबी है . . . . बच्चा : अगर इतना ही प्यारा था तो खाया क्यों मोटी
पप्पू- तुम ओपरेशन कराये बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आये?? चिंटू- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत , हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, ये तो बस एक छोटा सा ओपरेशन है। पप्पू- तो इस में डरने वाली कौन सी बात है, सही ती कह रही थी नर्स चिंटू- साले, वो मुझ से नहीं डाक्टर से कह रही थी
भारत में लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे, . पर . . फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएगे अपना चाहे सर फूट जाये पर मोबाइल को कुछ नहीं होना चाहिए
एक लारी वाला बीच रस्ते पर लारी खड़ा कर दिया तभी एक व्यक्ति बोला ।
व्यक्ति :- भाई लारी हटा दो नही तो पुलिस तुम पर लाठी चार्ज करेगी ।
लारी वाला :- मै उसे क्या चार्जर दिख रहा हु जो मुझपर लाठी चार्ज करेगी ।
भिखारी :- भगवान के नाम पर कुछ देदो?
गट्टु :- कल आना अभी पैसे नही है।
भिखारी :- भई हमारे धंधे मे उधार नही चलता है?
एक आदमी बिना टिकट के ट्रेन से जा रहा था । टी टी :- कहा जाना है। आदमी :- जहां राम जी का जन्म हुआ था। टी टी :- टिकट दिखाओ ? आदमी : टिकट नही है? टी टी :- तो फिर चलो आदमी : कहा ? टी टी :- जहां कॄष्ण जी का जन्म हुआ था
एक शराबी दारू पिकर जा रहा था कि रस्ते मे साधू से टकरा गया !!!
साधू :- मुर्ख दारू पिकर चलता है !!! रुक मै तुझे श्राप देता हु ।
शराबी :- रहने दो बाबा जी अभी चार बोतल पीकर आ रहा हु ।
मम्मी :- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा ? टीनू :- स्केटिंग दुन्गा !!!
मम्मी :- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी ?
टीनू :- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर मुझे भागवत गीता दी थी बताओ मै भागवत गीता का क्या करता ???
पापा – इतने कम मार्क्स… दो थप्पड़ मारने का मन कर रहा है ।
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो मैंने उस साले मास्टर का घर भी देख रखा हैं…
सर :- गप्पू ये बता, सांड पुछ क्यू हिलाता है।
गप्पू :- सर, पुछ मे इतनी ताकत नही है कि वो सांड को हिला सके ।
इंस्पेक्टर: इतनी क्यों पी रखी थी? शराबी: मजबूरी थी भैया !!! इंस्पेक्टर: कैसी मजबूरी? शराबी: बोतल का ढक्कन खो गया था!
संता :- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था तो आपने नहाने के लिये मना किया था !!! डॉक्टर :- तो अब क्या ? संता :- आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??
पप्पू : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया !!!! गप्पू : फिर ? पप्पू : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया। ….. साला हमसे पंगा लिया !!
एक सायकल वाला गट्टु को ठोक दिया और बोला !!!
सायकल वाला :- तुम बहुत नसीब दार हो
गट्टु :- एक तो तु मुझे सायकल से ठोक दिया और बोल रहा है कि मै नसीबदार हु !!!
सायकल वाला :- आज संडे था इसलिये मै सायकल चला रहा हु बाकि दिन मै ट्रक चलाता हु।
पप्पू अपना घर पुरा साफ देखकर चौक गया और अपनी पत्नी से पूछा ?
पप्पू :- क्या हुआ Facebook का सर्वर डाउन है क्या ?
पत्नी :- नही, मेरे मोबाइल का चार्जर नही मिल रहा है उसे ढूँढने के चक्कर मे पुरा घर साफ हो गया !!!
ये जो कुल्फी खाते हुए
एक हाथ कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना,
इसे ही गीता में श्रीकृष्ण ने “मोह” बताया है।
भगवान ने हर किसी इंसान को अलग बनाया है, – लेकिन जब तक चीन की बारी आई वह थक चुका था – और कॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट करके सबको निपटा दिया
जिंदगी की मुसीबतें उन विद्यार्थी का रास्ता कभी नहीं रोक सकतीं, जो….
बचपन में पेंसिल छोटी हो जाने पर
उसके पीछे पेन का ढक्कन लगाकर, उसे फिर से पकड़ने लायक बना लेते थे !